
Raipur News : राजधानी रेलवे स्टेशन पर छापा मार कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार...
Raipur News : महेश कुमार साहू/रायपुर। सचिव सह आबकारी आयुक्त आर संगीता एमडी सीएसएमसीएल श्यामलाल धावडे, कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह सर से प्राप्त निर्देश के तारतम्य में एवं उपायुक्त आबकारी विकास गोस्वामी के मार्गदर्शन
में रायपुर रेलवे स्टेशन में छापा मार कार्यवाही की गई। छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एयर कंडीशनर कोच अटेंडेंट जिला अलवर राजस्थान निवासी कालूराम मीणा द्वारा निजामुद्दीन(दिल्ली) से रायपुर एक पेटी ब्लेंडर्स प्राइड
व्हिस्की (फ़ॉर सेल इन हरियाणा) लाया जा रहा था। मुखबिर सूचना पर ट्रेन के एसी कोच से प्लेटफार्म नंबर तीन पर उतरते ही आरोपी के कब्जे से एक खाखी रंग के सूटकेस ट्रॉली में रखा 12 नग ब्लेंडर प्राइड आबकारी टीम रायपुर द्वारा
बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया एवम् आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) 36,59 (क) का प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। उपरोक्त प्रकरण में
सहायक जिला आबकारी अधिकारी अल्ताफ खान, सहायक जिला आबकारी अधिकारी वैभव मित्तल ,आबकारी उपरीक्षक प्रकाश देशमुख एवं सचिन निकुंज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Sagar Incident : सागर घटना पर सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा एक्शन