
Raipur News : पुलिस की सख्त कार्रवाई, NDPS एक्ट के तहत 987 किलो गांजा नष्ट...
Raipur News : रायपुर। रायपुर जिले में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (NDPS) एक्ट के तहत जब्त मादक पदार्थों का विधिसम्मत नष्टिकरण मंगलवार 23 अप्रैल 2025 को किया गया। यह कार्रवाई सिलतरा स्थित एक निजी पावर प्लांट में संपन्न हुई, जहां 987.453 किलोग्राम गांजा को पावर प्लांट की उच्च तापमान फर्नेस में जलाकर नष्ट किया गया। यह गांजा कुल 47 प्रकरणों से जब्त किया गया था।
Raipur News : यह कार्रवाई केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के निर्देशों के पालन में की गई। जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी की देखरेख में नष्टिकरण की पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई। इस कमेटी के अध्यक्ष पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह थे। कमेटी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर और उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा सदस्य के रूप में शामिल रहे।
Raipur News : पर्यावरण विभाग की अनुमति और एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार, यह मादक पदार्थ नष्ट किया गया। यह गांजा अवैध तस्करी और बिक्री के मामलों में जब्त किया गया था, जिसे नष्ट करते समय जनसुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण का पूरा ध्यान रखा गया। अधिकारियों की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि मादक पदार्थों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार और सख्त बनी हुई है।