
Raipur News : आवारा कुत्तों ने किया 6 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला.....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Raipur News : आवारा कुत्तों ने किया 6 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला.....
रायपुर : Raipur News : रायपुर के दलदल सिवनी इलाके में 13 फरवरी की देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां तीन आवारा कुत्तों ने 6 साल के मासूम पर जानलेवा हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे के सिर और पीठ को नोच डाला, जिससे उसके शरीर पर 200 से ज्यादा घाव हो गए।
बच्चा कॉलोनी में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी तीन आवारा कुत्तों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। दस मिनट तक बच्चे की चीख-पुकार सुनकर भी कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। साथी बच्चों ने दौड़कर उसके पिता को बताया, जो तुरंत मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाकर बेटे की जान बचाई।
गंभीर रूप से घायल बच्चे को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद कॉलोनी के लोग दहशत में हैं और नगर निगम से जल्द से जल्द आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं।
शहर के कई इलाकों में आवारा कुत्तों के हमले बढ़ रहे हैं। पहले भी कई लोग इस समस्या को लेकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
2 thoughts on “Raipur News : आवारा कुत्तों ने किया 6 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला…..”