
Raipur News: जल संसाधन और खनिज विभाग की समीक्षा बैठक, कलेक्टर ने दिए अहम निर्देश...
रायपुर। Raipur News: कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जल संसाधन एवं खनिज विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें जिले में हो रहे अवैध उत्खनन और परिवहन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने खनिज विभाग एवं वन विभाग को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए सख्त कदम उठाने की बात कही।
Raipur News: बैठक में कलेक्टर ने जल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन पर भी जोर दिया और जल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में अवैध उत्खनन को रोकने के लिए नियमित निरीक्षण किया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
Raipur News: खनिज विभाग को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले में खनिज संपदा का उचित दोहन किया जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। वहीं, वन विभाग को भी अवैध खनन और जंगल क्षेत्रों में होने वाले अतिक्रमण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
Raipur News: बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागों से जुड़े कार्यों की जानकारी दी और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए उठाए जा रहे कदमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण रखने के निर्देश दिए।