
Raipur Crime News
Raipur Crime News: रायपुर: रायपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब बाल कटवाने के लिए ₹500 के उधार को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Raipur Crime News: पुलिस के मुताबिक, यह वारदात रात 9:30 बजे स्टेशन परिसर के पास मंदिर के निकट हुई। जयपुर से आए चार दोस्त—शिवकुमार साहू, रामकुमार साहू, अनिकेत साहू और लकी यादव—जांजगीर के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन में देरी होने के कारण वे स्टेशन के बाहर रुके थे। इस दौरान शिवकुमार ने लकी से ₹500 उधार लेकर बाल कटवाए, जिसे लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई।
Raipur Crime News: विवाद बढ़ने पर गाली-गलौज और हाथापाई हुई। गुस्से में लकी ने चाकू निकालकर शिवकुमार पर कई वार किए, जिससे उनकी जांघ में गहरी चोट लगी। खून से लथपथ शिवकुमार को मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर है। घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई। आरोपी लकी यादव, बिलासपुर का रहने वाला, मौके से फरार है। जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.