Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वर्ष 2025 के दौरान अपराध और यातायात से जुड़े आंकड़ों ने चौंकाने वाली तस्वीर पेश की है। रायपुर पुलिस द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने पूरे साल का रिपोर्ट कार्ड सार्वजनिक किया। रिपोर्ट के अनुसार जहां कुल अपराधों में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं हत्या, सड़क दुर्घटनाओं में मौत और साइबर ठगी जैसे मामलों ने चिंता बढ़ाई है।
Raipur City News : एसएसपी डॉ. सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक रायपुर जिले में कुल 15,885 एफआईआर दर्ज हुईं, जबकि 2024 में यह संख्या 17,703 थी। यानी कुल अपराधों में कमी आई है। इसके बावजूद राजधानी में औसतन हर 4 दिन में एक हत्या दर्ज होना गंभीर संकेत है।
Raipur City News : हत्या, लूट और चोरी के आंकड़े
वर्ष 2025 में हत्या के 90 मामले दर्ज हुए, जिनमें 85 मामलों का खुलासा करते हुए 167 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। हत्या के प्रयास के 97 मामलों में 213 आरोपी पकड़े गए। डकैती के 7 मामलों में 6 का खुलासा हुआ, जबकि लूट के 71 मामलों में 137 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। चोरी के कुल 1,442 मामले सामने आए, जो 2024 की तुलना में कम हैं, लेकिन फिर भी राजधानी में हर 4 दिन में औसतन एक चोरी की वारदात दर्ज हुई। नकबजनी के 473 मामले सामने आए।
Raipur City News : नशे और अवैध कारोबार पर सख्ती
एनडीपीएस एक्ट के तहत 271 प्रकरण दर्ज कर 445 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने करीब 2.78 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, वाहन और अन्य सामग्री जब्त की। कई अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का भी भंडाफोड़ किया गया।
Raipur City News : साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई
एनसीआरपी पोर्टल के जरिए मिली 8,680 ऑनलाइन ठगी की शिकायतों पर कार्रवाई की गई। इनमें 11 करोड़ रुपये से अधिक की राशि होल्ड कराई गई और 90 लाख रुपये से ज्यादा रकम पीड़ितों को वापस दिलाई गई। सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन और अवैध गतिविधियों से जुड़े 95 से अधिक पोस्ट हटवाए गए।
Raipur City News : सड़क हादसों में मौत बढ़ी
सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भले ही मामूली कमी आई हो, लेकिन मौतों की संख्या बढ़ी है। 2024 में 594 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 618 पहुंच गया। यानी सड़क हादसों में मृत्यु दर में करीब 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
Raipur City News : यातायात नियमों में सख्ती, 14 करोड़ से ज्यादा जुर्माना
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 1,44,050 चालान काटे गए, जिससे 14 करोड़ 32 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया। ड्रिंक एंड ड्राइव के 1,537 मामले दर्ज हुए। साथ ही 653 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Raipur City News : आर्म्स एक्ट, सट्टा और आबकारी मामले
आर्म्स एक्ट के 561 मामलों में 566 आरोपियों पर कार्रवाई हुई। सट्टा के 73 मामलों में 9.10 लाख रुपये जब्त किए गए। आबकारी एक्ट के तहत 4,577 मामलों में 4,650 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
Raipur City News : प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि रायपुर पुलिस अपराधियों पर सख्ती, आम नागरिकों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। आने वाले समय में नशे, साइबर अपराध और सड़क दुर्घटनाओं पर और कड़े अभियान चलाए जाएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
