
Raipur City News: लाखेनगर में गणेश उत्सव की धूम, गणेश पंडालों में अलग-अलग थीम पर विराजित गणेश प्रतिमाएं, देखिए मनमोहक तस्वीर.....
Raipur City News: महेश कुमार साहू/रायपुर। राजधानी रायपुर में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। यह उत्सव अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाएगा। रायपुर में 1000 से ज्यादा जगहों पर गणपति बप्पा की प्रतिमाएं विराजित की गई हैं।
Raipur City News: प्रथम पूजनीय भगवान लंबोदर के लिए शहर के चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं, जहां अलग-अलग थीम पर प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। एशियन न्यूज आपके लिए लेकर आया है राजधानी के खास पंडालों की झलक। आइए जानते हैं इस बार इन पंडालों में क्या खास है और किस थीम पर प्रतिमाएं विराजित की गई हैं।
Raipur City News: सिंधु युवा एकता समिति, लाखेनगर

सिंधु युवा एकता समिति लाखेनगर के दिनेश ने बताया कि, पिछले 10 वर्षों से यहां गणेश प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस बार प्रतिमा काफी आकर्षक है और छतरी में घुमाहट है.. इससे भक्तों को काफी लुभा रहे है।
Raipur City News: BGR गणेश उत्सव समिति, लाखेनगर

BGR गणेश उत्सव समिति लाखेनगर के आयोजक रौंटी ने बताया कि, पिछले 6 साल से हम लोग गणेश बैठाते आ रहे है, इस बार भी अच्छे से सजावट से गणेश की प्रतिमा बैठाई है। लाइटिंग से डेकोरेट किया गया है। साथ ही प्रशासन से गाइडलाइन देखते हुए हमने गणेश जी को स्थापित किए है।
Raipur City News: जागृत युवा गणेश उत्सव समिति, लाखेनगर

जागृत युवा गणेश उत्सव समिति, रायपुर में इस बार खास तरीके से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है, समिति के आयोजक वैभव ने बताया कि, हमारा सबसे प्राचीन समिति है.. पिछले 35 वर्ष गणेश प्रतिमा बैठाई जा रही है..राधा कृष्ण की थीम पर गणेश जी की प्रतिमा बैठाई गई है। जो भक्तों काफी लुभा रही है।
Raipur City News: श्री महादेव परिवार गणेश उत्सव समिति, लाखेनगर

श्री महादेव परिवार गणेश उत्सव समिति में इस बार गणेश प्रतिमा महाभारत के थीम में बैठाई है, इस बार भी भक्तों काफी ज्यादा लुभा रही है। लोग अलग अलग इलाके से देखने आ रहे हैं।
Raipur City News: श्री क्रांति संघ गणेश उत्सव समिति, लाखेनगर

श्री क्रांति संघ गणेश उत्सव समिति के आयोजक ने बताया हमारी समिति बहुत पुराना है, 70 वर्ष गणेश प्रतिमा बैठाई जा रही है..लम्बोदर के रूप में गणेश जी की प्रतिमा है। हमने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लम्बोदर के रूप में गणेश जी स्थापित है।
Raipur City News: नवभारत गणेश उत्सव समिति,लाखेनगर

आयोजक ने बताया कि, 53 वर्ष से हम लोग गणेश प्रतिमा बैठाई जा रही है। इस बार हमने राजस्थानी के स्वरूप में बैठाई है, रिद्धि सिद्धि के साथ गणेश जी स्थापित हैं।
Raipur City News: श्री हनुमान मंदिर छत्तीसगढ़ गणेश उत्सव समिति, लाखेनगर

श्री हनुमान मंदिर छत्तीसगढ़ गणेश उत्सव समिति, आयोजक ने बताया कि, इस बार हमने विष्णु जी के अवतार में गणेश जी को स्थापित किए है.. जिस तरह से विष्णु जी के अवतार होते है उन सभी को हमने अंकित किए हैं।
Raipur City News: श्री श्री कंकाली परिवार गणेश उत्सव समिति, लाखेनगर
श्री श्री कंकाली परिवार गणेश उत्सव समिति, आयोजक ने बताया कि, 9 वर्षों से हमने लगातार गणेश उत्सव मना रहे है। इस हमने साउथ के मूर्ति के रूप में गणेश जी स्थापित किए हैं।