
Raipur City News
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में सूदखोरी और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ पुलिस और नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। भाटागांव के साईं नगर में स्थित रोहित तोमर के अवैध दफ्तर को रविवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। यह दफ्तर बिना नक्शे और अनाधिकृत रूप से बनाया गया था, जहाँ से तोमर बंधु रोहित और वीरेंद्र तोमर अवैध सूदखोरी का कारोबार संचालित करते थे।
Raipur City News : बता दें कि रोहित तोमर ने यह दफ्तर अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम पर खोल रखा था। दोनों भाई लंबे समय से फरार हैं और उनके खिलाफ सूदखोरी, मारपीट, धमकी सहित कई गंभीर धाराओं में विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिसमें पुलिस की स्पेशल टीम प्रहरी भी शामिल थी।
Raipur City News : निगम की टीम ने दफ्तर से सामान निकालकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा, विष्णुदेव सरकार में सुशासन है तो चक्र सुदर्शन भी है, किसी मंत्री-मुख्यमंत्री जी के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं हो जाता. अपराधी तोमर ने अनेक लोगों को पीड़ा पहुंचाई है।