
Raipur City Crime : ढाबे में संचालक और स्टाफ पर हमला, देखें वीडियो...
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के न्यू पंजाब ढाबे में देर रात हथियारबंद हमले की घटना सामने आई है। आरोपी मामा जगीर सिंह ने अपने चार साथियों के साथ ढाबे में घुसकर संचालक गुरुजीत सिंह, मैनेजर और कर्मचारियों की जमकर पिटाई की। यह घटना उरला थाना क्षेत्र में हुई है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है।
Raipur City Crime : बता दें कि आरोपी जगीर सिंह ढाबा संचालक गुरुजीत सिंह का मामा है। उसने गुरुजीत को लोन पर ट्रक दिलवाया था, लेकिन किस्त न चुकाने पर जगीर को करीब 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ। इससे नाराज जगीर ने शनिवार की देर रात फरसा, तलवार, गंडासे और डंडे लेकर ढाबे में हमला बोल दिया। आरोपियों ने सबसे पहले ढाबे के मैनेजर पर हमला किया। जब मैनेजर चिल्लाने लगा, तो संचालक गुरुजीत सिंह और अन्य स्टाफ बाहर आए। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें भी डंडे और तलवार से पीटना शुरू कर दिया।
Raipur City Crime : किसी तरह सभी मौके से जान बचाकर भागने में सफल रहे। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जगीर उर्फ शब्बा चिचोला, राजनांदगांव का निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपियों द्वारा ढाबे के अंदर हिंसा करते हुए देखा जा सकता है।
Raipur City Crime : इस वीडियो ने घटना की गंभीरता को और बढ़ा दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की है। ढाबे के संचालक और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.