
Raipur Breaking: कांग्रेस के तीन बार के पार्षद समीर अख्तर ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन...
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Raipur Breaking: कांग्रेस के तीन बार के पार्षद समीर अख्तर ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन...
रायपुर: Raipur Breaking: पूर्व कांग्रेस नेता और रायपुर के तीन बार के पार्षद समीर अख्तर ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है। आम आदमी पार्टी ने नगर निगम रायपुर के वार्ड 62 से अधिकृत प्रत्याशी रमीज अलियाज के स्थान पर समीर अख्तर को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।
समीर अख्तर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में ईमानदारी से काम करने के बावजूद उन्हें उचित महत्व नहीं मिला। उन्होंने बताया कि कांग्रेस में ईमानदारी से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हैं और अब पार्टी के साथ मिलकर ईमानदारी से काम करेंगे।
गौरतलब है कि समीर अख्तर रायपुर के शहीद राजीव पांडेय वार्ड 62 से तीन बार पार्षद रह चुके हैं और वर्तमान में भी इस वार्ड से पार्षद हैं। वे कांग्रेस से MIC सदस्य भी रहे हैं।
Raipur Breaking: समीर अख्तर के साथ-साथ वार्ड 62 से शारदा सिंह, किशोर श्रीवास, सोनू पाल, विष्णु सोनी, अनीज अहमद (पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष वार्ड 62), शेख खलील, हबीब अख्तर, नसीम खान, अशफाक खान, हमीदा बेगम अशरफी और यूनुस अशरफी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी में प्रवेश किया।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.