
Raipur Breaking : कांग्रेस पार्षद पर एफआईआर दर्ज, जानें मामला....
Raipur Breaking : रायपुर : रायपुर में कांग्रेस पार्षद कामरान अंसारी और महाराजा होटल संचालक राजेश राठौर के खिलाफ पंडरी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने जमीन कब्जा और धोखाधड़ी की है। मामले में होटल की संपत्ति से जुड़े विवाद और धोखाधड़ी की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई हुई है।
साथ ही, कामरान अंसारी पर एक अलग मामले में आदिवासी युवक के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, और राजनीतिक दलों के बीच तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है