
Raipur Breaking : दिल्ली में भगदड़ के बाद एक्शन में सरकार
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Raipur Breaking : दिल्ली में भगदड़ के बाद एक्शन में सरकार
Raipur Breaking : दिल्ली में हाल ही में हुई भगदड़ की घटना के बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बड़े रेलवे स्टेशनों और जंक्शनों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन में रात 9:12 बजे तक सुरक्षा अलर्ट लागू किया गया है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
स्टेशनों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें भी मुस्तैद हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की है।
स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आए, तो तुरंत सुरक्षा कर्मियों को सूचित करें।सरकार की इस त्वरित कार्रवाई से यात्रियों को सुरक्षा का एहसास होगा और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव किया जा सकेगा। 🚆🚨
4 thoughts on “Raipur Breaking : दिल्ली में भगदड़ के बाद एक्शन में सरकार…..सभी बड़े स्टेशनों और जंक्शन में हाई एलर्ट हुआ जारी”