
रायपुर रेंज साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई, सिम स्वैपिंग और क्रिप्टोकरंसी फ्रॉड में 9 आरोपी गिरफ्तार
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
रायपुर रेंज साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई, सिम स्वैपिंग और क्रिप्टोकरंसी फ्रॉड में 9 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर : रायपुर रेंज साइबर थाना ने सिम स्वैपिंग, क्रिप्टोकरंसी और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां पुणे, मुंबई, नासिक, दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर और रायपुर से की गई हैं।
आरोपियों पर सिम स्वैपिंग के जरिए पीड़ितों के बैंक खातों से पैसे निकालने और उन्हें क्रिप्टोकरंसी व शेयर ट्रेडिंग में फंसाने का आरोप है। इस मॉडस ऑपरेंडी के तहत, आरोपी पीड़ितों के मोबाइल नंबर को स्वैप कर बैंक खाते का एक्सेस प्राप्त कर लेते थे और बड़ी रकम की ठगी करते थे।
रायपुर साइबर थाना ने बड़ी सूझबूझ से इस गिरोह का पर्दाफाश किया। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की ठगी से निपटने के लिए पुलिस सतर्कता बढ़ा रही है और साइबर सुरक्षा उपायों को सख्त किया जा रहा है।
साइबर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बैंकिंग और मोबाइल डेटा को सुरक्षित रखें और किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
“सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। साइबर अपराधियों से बचने के लिए अपने डेटा को गोपनीय रखें।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.