
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi: करनाल: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की। आज सुबह दिल्ली से करनाल पहुंचे राहुल गांधी के दौरे के लिए शहीद के सेक्टर-7 स्थित घर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
Rahul Gandhi: रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा पहले ही शहीद के आवास पर पहुंचे थे। राहुल गांधी ने शहीद की पत्नी हिमांशी नरवाल और उनके परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए थे। वे अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून पर पहलगाम गए थे, जहां आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी।