
Race 4 Update
मुंबई। Race 4 Update: बॉलीवुड की लोकप्रिय ‘रेस’ फ्रैंचाइज़ी की अगली कड़ी ‘रेस 4’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। निर्माता रमेश तौरानी ने शनिवार को बयान जारी कर स्पष्ट किया कि फिल्म अभी स्क्रिप्टिंग चरण में है और फिलहाल केवल सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा से बातचीत चल रही है। उन्होंने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि अभी किसी अन्य अभिनेता या अभिनेत्री से संपर्क नहीं किया गया है। उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया यूज़र्स से झूठी खबरें न फैलाने और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करने की अपील की।
Race 4 Update: रेस फ्रैंचाइज़ी का अब तक का सफर
बॉलीवुड की हाई-ऑक्टेन थ्रिलर ‘रेस’ का पहला भाग 2008 में अब्बास-मस्तान के निर्देशन में आया था, जिसमें सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ, बिपाशा बसु और अनिल कपूर अहम भूमिकाओं में थे। इसके बाद 2013 में आई ‘रेस 2’, जिसमें जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिकाओं में थे। फिर 2018 में सलमान खान स्टारर ‘रेस 3’ रिलीज़ हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला प्रदर्शन किया था। अब, ‘रेस 4’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
Race 4 Update: सैफ और सिद्धार्थ की आने वाली फिल्में
सैफ अली खान जल्द ही नेटफ्लिक्स फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नज़र आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी होंगे। हाल ही में रिलीज़ हुए टीज़र में सैफ और जयदीप रेड सन डायमंड की चोरी की साजिश रचते नज़र आए थे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आगामी फिल्म ‘परम सुंदरी’ में जान्हवी कपूर के साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ होगी। सिद्धार्थ इसमें उत्तर भारतीय बिजनेसमैन और जान्हवी केरल की आर्टिस्ट का किरदार निभा रही हैं। रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘दसवीं’ का निर्देशन कर चुके हैं।
Race 4 Update: ‘रेस 4’ को लेकर फैंस उत्साहित
फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ‘रेस 4’ की कास्टिंग को लेकर और कौन-से बड़े नाम जुड़ते हैं। जबरदस्त एक्शन, ट्विस्ट और थ्रिलर के लिए पहचानी जाने वाली इस फ्रैंचाइज़ी में कौन-सा अभिनेता या अभिनेत्री नजर आएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल, निर्माता रमेश तौरानी ने साफ कर दिया है कि आधिकारिक घोषणा तक किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.