
Priyank Kharge on RSS: नई दिल्ली। कर्नाटक में सरकार में मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगाने की बात कहकर कर्नाटक के राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है। प्रियांक खरगे ने कहा, अगर केंद्र में हमारी सरकार बनती है, तो हम आरएसएस पर पाबंदी लगा देंगे।
Priyank Kharge on RSS: प्रियांक खरगे ने दावा किया कि कांग्रेस ने पहले भी दो बार आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था, जिसे हटाने का उन्हें अफसोस है। खरगे ने कहा, आरएसएस की विचारधारा समानता और आर्थिक समता के खिलाफ है। हम शुरू से ही इसके सिद्धांतों का विरोध करते रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे।
Priyank Kharge on RSS: खरगे ने यह भी कहा कि आरएसएस को पहले प्रतिबंधित किया गया था, तब संगठन ने राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से इनकार करते हुए माफी मांगी थी। खरगे ने जोर देकर कहा, हमारे पास इन घटनाओं के रिकॉर्ड मौजूद हैं, जो यह संकेत देते हैं कि कांग्रेस सत्ता में आने पर कठोर कदम उठा सकती है।
Priyank Kharge on RSS: भाजपा ने पूछा: कांग्रेस का अस्तित्व भी भविष्य में बरकरार रहेगा?
प्रियांक खरगे के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने आरएसएस को लाखों स्वयंसेवकों वाला देशभक्ति संगठन बताया और खरगे के बयान को खाली बर्तन की आवाज करार दिया। विजयेंद्र ने कहा, आरएसएस एक विशाल वृक्ष है, जिसे कोई भी राजनीतिक शक्ति उखाड़ नहीं सकती। उन्होंने कांग्रेस को अपनी पार्टी के भविष्य पर ध्यान देने की सलाह दी और सवाल उठाया, क्या कांग्रेस का अस्तित्व भी भविष्य में बरकरार रहेगा?
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.