
PM Modi UK Maldives Visit
PM Modi UK Maldives Visit: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय दौरे पर विदेश जाने वाले है। प्रधानमंत्री मोदी अगले हफ्ते ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरान व्यापार समझौते और रिश्तों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित होगा। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी 23-24 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम पहुंचेंगे, जहां वे ऐतिहासिक भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करेंगे। इस समझौते टैरिफ को कम कर के ब्रिटेन को होने वाले 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात पर असर डालेगा। इस डील से भारत को भी फायदा होगा और व्हिस्की और कारों जैसे ब्रिटिश निर्यात सुगम होंगे।
PM Modi UK Maldives Visit: वहीँ इस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव पहुंचेंगे, यहां वे 60वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। मोहम्मद मुइज्जू सरकार के कार्यकाल में यह यात्रा इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह मालदीव में कुछ नेताओं की ओर से भारत विरोधी बयानबाजी और अभियानों के कारण हाल ही में दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव के बाद पहली बार हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी पिछली बार जून 2019 में मालदीव यात्रा में गए थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.