
PM Modi in Bhopal
PM Modi in Bhopal: भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन’ में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था। पीएम मोदी का महिलाओं ने पारंपरिक ‘सिंदूर तिलक’ से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला नेतृत्व को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान को भी कड़ी चेतावनी दी।
PM Modi in Bhopal: महिलाओं ने संभाली कार्यक्रम की कमान
भोपाल के जम्बूरी मैदान में हुए इस सम्मेलन की खास बात यह रही कि सुरक्षा से लेकर आयोजन और व्यवस्था तक की पूरी ज़िम्मेदारी महिलाओं ने निभाई। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अहिल्याबाई होल्कर को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया।
PM Modi in Bhopal: पाकिस्तान पर तीखा प्रहार
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान आतंकवाद पर करारा हमला बोलते हुए कहा, “140 करोड़ भारतीय दहाड़ रहे हैं… अगर आप हम पर गोलियां चलाएंगे, तो हम गोलियों से जवाब देंगे।” उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को भारतीय संस्कृति और परंपराओं पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि इस हमले के जरिए हमारी ‘नारी शक्ति’ को चुनौती दी गई, जिसका परिणाम आतंकवादियों और उनके आकाओं को भुगतना पड़ेगा।
PM Modi in Bhopal: सिंदूर और नारी शक्ति का संदेश
पीएम मोदी ने कहा कि ‘सिंदूर’ हमारी परंपरा में नारी शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद मध्यप्रदेश के अपने पहले दौरे में यह संदेश दिया कि देश अब महिला सशक्तिकरण के नए युग में प्रवेश कर चुका है।
PM Modi in Bhopal: महिला-नेतृत्व वाला विकास मॉडल
प्रधानमंत्री ने अहिल्याबाई होल्कर के आदर्शों को उद्धृत करते हुए कहा, “जो कुछ हमें मिला है, वो जनता का ऋण है, जिसे चुकाना हमारा कर्तव्य है।” उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महिला-नेतृत्व वाले विकास को प्राथमिकता दे रही है। लाखों महिलाएं आज पहली बार अपने घरों की मालकिन बनी हैं। यह बदलाव दिखाता है कि सरकार जमीनी स्तर पर महिलाओं को सशक्त बना रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.