PM Modi in Bastar : बस्तर : पीएम मोदी का संबोधन पीएम मोदी ने कहा बलिराम कश्यप की।जन्म स्थली।कर्म स्थली आता हु पुरानी यादे ताज़े हो जाते है बलिराम ने जो तपाश्या की उसका नतीजा है की आपका विश्वांस हमने प्राप्त किया है दस साल मे देश कहा से कहा पहुंचा ,देश ने प्रगति की है
आपका आभार करने आया है
PM Modi in Bastar : यहा बीजेपी सरकार ही ने ,विकसित भारत का आधार शिला मजबूत किया है, पुरा देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार ,हमारी प्राथमिकता रही गरीबो का कल्याण,कांग्रेस ने गरीब की चिंता नहीं की उसकी समस्या समझी नहीं, महंगाई का मतलब कांग्रेस को समझ नहीं आया,कच्चे छत के निचे की तकलीफ मुझे पता हैँ, घर मे राशन नहीं होता तो मा की तकलीफ पता है ,दवाई खीरीदने पैसे नहीं होते तो तकलीफ पता है,
गरीब की समस्या दूर नहीं करुंगा चैन से नहीं बैठुंगा,
25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकला है आयुष्मान आरोग्य की शुरुआत बस्तर से की थी, छत्तीसगढ़ मे आयुषमन मंदिर खोले है ,जिससे गरीबो को इलाज की सुविधा मिली है , 5 लाख मुफ्त इलाज की शुरुआत की है गरीबो का बहुत काम आ रही है
मुफ्त वैक्सीन कोरोना मे दी
5 मुफ्त राशन दिया ,आने वाले 5 साल भी मुफ्त राशन दिया जाएगा, भ्रष्टाचार ही देश की पहचान बन गई थी कांग्रेस के समय,
1 रुपए निकलता था 15 पैसे गाव तक पहुँचता था कांग्रेस कार्यकाल मे 34लाख् करोड़ सीधे लभार्थियों के खाते मे हमने भेजा
माताएं बहने आज मेरा रक्षा कवच बन गए है भ्रष्टाचार पर आज कड़ी कर्रवाई हो रही है मोदी का सिर फोड़ने का धमकी दे रहें है,
मोदी गरीब का बेटा है सर ऊंचा करके चलता है, मोदी गरीब का बेटा है इनकी धमकियों से डरने वाली नहीं है
मोदी के लिए मेरा देश मेरा परिवार
मै भ्र्ष्टाचार हटाने की बात करता हु वो भ्र्ष्टाचारीयो की बचाओ बोलते है कितनी धमकी दे भ्र्ष्टाचारी जेल जाएंगे ,
रामनवामी है इस बार मंदिर मे दर्शन देंगे, राम मंदिर बनने से कांग्रेस नाराज है ,राम मंदिर के प्राण प्रतिस्ठा की न्योता अस्वीकार किया कांग्रेस तुष्टिकरन के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है
घोषणा पत्र कांग्रेस मे मुश्लिम लीग की छाप है
मोदी आराम करने के लिए नहीं काम करने के लिए पैदा हुआ है , कमल् पर पड़ने वाला हर वोट मोदी का ताकत बढ़ाएगा ,
छत्तीसगढ़ से मेरा लगाव है कोई पीएम नहीं आया है आपके परिवार का सदस्य आपसे मिलने आया हैं
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.