
PM Modi Govt 11 Years
PM Modi Govt 11 Years: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देशव्यापी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है। इस सिलसिले में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यों को ‘स्वर्ण अक्षरों’ में लिखा जाएगा। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ देश में सुशासन की नींव रखी, बल्कि राजनीति की संस्कृति को ही बदल दिया।
PM Modi Govt 11 Years: ‘गंभीर और जवाबदेह सरकार का उदाहरण है मोदी युग’
जेपी नड्डा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उत्तरदायी, पारदर्शी और मजबूत सरकार दी है। बीते 11 वर्षों में लिए गए ऐतिहासिक और साहसिक फैसले—जैसे कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति, तीन तलाक पर प्रतिबंध, नोटबंदी, महिला आरक्षण विधेयक, और वक्फ अधिनियम में संशोधन इस बात का प्रमाण हैं कि यह सरकार केवल वादे नहीं करती, बल्कि उन्हें ज़मीन पर उतारती भी है।”
PM Modi Govt 11 Years: कांग्रेस पर तीखा हमला, राहुल गांधी को नसीहत
पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा, “यूपीए की सरकारें भ्रष्टाचार, घोटाले और तुष्टीकरण की राजनीति के लिए जानी जाती थीं। इसके विपरीत, मोदी सरकार ने लोगों के भरोसे पर खरा उतरने का कार्य किया है।”
विपक्षी नेता राहुल गांधी के विदेश नीति और ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए बयानों को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। विपक्ष को रचनात्मक आलोचना करनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्यवश कांग्रेस अब राष्ट्रहित से परे राजनीति कर रही है।”
PM Modi Govt 11 Years: भविष्य की स्थिरता का भरोसा
नड्डा ने कहा कि एनडीए सरकार न केवल अपना मौजूदा कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि आगे आने वाला अगला कार्यकाल भी जनता के आशीर्वाद से पूरा करेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इन 11 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.