Pendra Breaking : पेंड्रा : बकरी चराने गई 13 साल की बच्ची की भालू के हमले से दर्दनाक मौत। बच्ची विद्या केवट आज शाम खेत की तरफ गई थी बकरी चराने। जंगल में भालू नें उसके ऊपर किया जानलेवा हमला। बच्ची के चेहरे,पीठ,को नोच कर बुरी तरह से किया क्षतिग्रस्त। मौके पर ही बच्ची की हुई दर्दनाक मौत। मरवाही वन मंडल के बेलझिरिया गांव की घटना।
पेंड्रा जिले के मरवाही वन मंडल के बेलझिरिया गांव में एक 13 वर्षीय बच्ची विद्या केवट की भालू के हमले से दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची आज शाम को बकरी चराने के लिए खेत की तरफ गई थी, जब वह जंगल में गई तो वहां एक भालू ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
Pendra Breaking
भालू ने बच्ची के चेहरे और पीठ को बुरी तरह नोचकर क्षतिग्रस्त कर दिया। बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बेहद दुखद और भयावह है। बच्ची के परिवार को इस दुःख की घड़ी में सहानुभूति और समर्थन की जरूरत है।
Breaking News : छत्तीसगढ़ के 18 मजदूर कर्नाटक में बंधक….प्रशासन से लगा रहे छुड़ाने की गुहार
वन विभाग को इस घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और इस तरह के खतरनाक जानवरों को जंगलों से दूर रखने के उपाय करने चाहिए, ताकि आम लोगों के जीवन को खतरा न हो। बच्ची विद्या केवट की मौत पर गहरा शोक है और उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.