
Parag Jain New RAW Chief
Parag Jain New RAW Chief : नई दिल्ली। भारत सरकार ने 28 जून को एक बड़ा निर्णय लेते हुए पंजाब कैडर के 1989 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन को देश की प्रमुख बाहरी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया है। पराग जैन 1 जुलाई 2025 से इस पद का कार्यभार संभालेंगे और रवि सिन्हा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून 2025 को समाप्त हो रहा है।
पराग जैन को “सुपर जासूस” के नाम से जाना जाता है। उनके पास HUMINT (मानव-आधारित खुफिया) और TECHINT (तकनीकी खुफिया) का उत्कृष्ट संयोजन है, जिसके दम पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण और गुप्त अभियानों को सफलता तक पहुंचाया है।
Parag Jain New RAW Chief : ऑपरेशन सिंदूर में निर्णायक भूमिका
पराग जैन के खुफिया करियर की सबसे उल्लेखनीय उपलब्धि “ऑपरेशन सिंदूर” रही, जिसमें उन्होंने एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) का नेतृत्व करते हुए पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमलों के लिए जरूरी खुफिया जानकारी जुटाई।यह ऑपरेशन भारत की सामरिक ताकत का प्रतीक बना, जहां मिनटों में हुए हमलों के पीछे वर्षों की तैयारी और खुफिया नेटवर्क की भूमिका थी। वर्तमान में वे ARC के निदेशक हैं, जो हवाई निगरानी और तकनीकी खुफिया का अहम हिस्सा है।
Parag Jain New RAW Chief : जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय खुफिया अनुभव
पराग जैन का जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर व्यापक अनुभव रहा है, जहां उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने से लेकर बालाकोट एयरस्ट्राइक तक, कई अहम अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर, उन्होंने कनाडा में खालिस्तानी नेटवर्क की निगरानी की, जहां उनकी रिपोर्टिंग ने भारत सरकार को सतर्क रहने में बड़ी मदद की। इसके अलावा, उन्होंने श्रीलंका में 2022 के आर्थिक संकट के दौरान भी राजनयिक स्तर की खुफिया भूमिका निभाई।
Parag Jain New RAW Chief : एक सुव्यवस्थित और विश्वसनीय अफसर
अपने पूरे करियर में पराग जैन को निष्पक्ष, रणनीतिक और विवेकपूर्ण अफसर के रूप में जाना गया है। उन्होंने पंजाब में आतंकवाद के दौर में बठिंडा, मानसा, होशियारपुर, चंडीगढ़ (SSP) और लुधियाना (DIG) जैसे संवेदनशील जिलों में सेवा दी है। 1 जनवरी 2021 को उन्हें पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में पदोन्नत किया गया, हालांकि उस समय वे केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे। उनकी कार्यक्षमता और साख के चलते उन्हें केंद्र के DGP समकक्ष पदों के लिए भी चुना गया था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.