Pakistan-Srilanka
Pakistan-Srilanka: नई दिल्ली :श्रीलंका में हाल ही में आए तूफान और भीषण बाढ़ के बीच पाकिस्तान द्वारा भेजी गई राहत सामग्री को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों से पता चला है कि पाकिस्तान ने श्रीलंका को एक्सपायरी डेट पार कर चुके खाद्य पैकेट भेजे हैं। श्रीलंका में पाकिस्तान के दूतावास ने एक्स पर राहत सामग्री की तस्वीरें साझा करते हुए दावा किया था कि पाकिस्तान संकट की घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़ा है, लेकिन तस्वीरों में पैकेटों पर अगस्त 2022 की निर्माण तिथि और केवल दो वर्ष की उपयोग अवधि दिखाई दे रही है। यानी यह सामग्री अगस्त 2024 में ही एक्सपायर हो चुकी थी।
Pakistan-Srilanka: श्रीलंका इन दिनों चक्रवात दित्वाह से बुरी तरह प्रभावित है। 28 नवंबर 2025 को आए इस तूफान ने 25 जिलों में भारी तबाही मचाई, जिसमें अब तक 355 लोगों की मौत, 366 लोग लापता तथा 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने इस आपदा को देश के इतिहास की “सबसे बड़ी चुनौती” बताते हुए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है।
Pakistan-Srilanka: हालात गंभीर होने के बीच पाकिस्तान की ओर से एक्सपायर राहत सामग्री भेजा जाना सवालों के घेरे में है। इससे पहले, सहायता भेजने के दौरान पाकिस्तान ने भारत के एयरस्पेस उपयोग को लेकर भी गलत प्रचार किया था, जबकि भारतीय अधिकारियों ने चार घंटे के भीतर ही इसकी अनुमति दे दी थी। पाकिस्तान की ये हरकतें संकटग्रस्त श्रीलंका के प्रति उसकी गंभीरता पर सवाल खड़े कर रही हैं।

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






