
OP Chaudhary’s statement : रायपुर : वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान, जो आवश्यक रिक्वायरमेंट थी उसके अनुसार अनुपूरक बजट रखा गया है
7300 करोड रुपए का बजट रखा गया है, महतारी वंदन योजना के लिए 4900 करोड़ का प्रावधान रखा गया है
आवास योजना और नियद नेल्ला नार योजना, रामलला दर्शन योजना, जयप्रकाश नारायण स्वतंत्रता सेनानी सम्मान निधि भी बजट में शामिल है
चाहे चरण पादुका की बात हो या कोई अन्य बात हो ऐसे अनिवार्य विषयों को ध्यान में रखते हुए यह बजट बनाया गया है
सुशासन के लिए हमारी सरकार समर्पित है
केंद्रीय बजट में भी आज विकसित भारत बनाने के लिए कई संकल्प लिए गए हैं
केंद्र के विजन से कदमताल करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं
विजन डॉक्यूमेंट एक रोड मैप है कि छत्तीसगढ़ को कैसे आगे बढ़ाएं
पक्ष विपक्ष के अच्छे थॉट्स के मेल के साथ विजन डाक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है
सदन में अलग अलग पदों में भर्ती का गूंजा मामला
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा
8 महीने में कई भर्तियां निकली है कई भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है
2003 से 2018 तक एक लाख एक हजार सीटों में भर्ती हुई है
पिछले 5 सालों में केवल 19 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई है
UP News : योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे SHO गौर
भाजपा भर्ती के मामले में भी आगे रही है
कैबिनेट में चर्चा की गई है और आने वाले 5 साल में कई भर्तियां की जाएंगी