
नागपुर में वेस्ट वॉटर रिसाइक्लिंग से सालाना 300 करोड़ की कमाई – नितिन गडकरी...
नई दिल्ली/नागपुर। केंद्रीय सड़क, परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने वेस्ट वॉटर रिसाइक्लिंग के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र नागपुर में टॉयलेट के पानी को रिसाइकिल कर हर साल 300 करोड़ रुपये की कमाई हो रही है।
गडकरी ने एक मीडिया समिट में कहा कि यह सिर्फ पर्यावरणीय समाधान नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से भी फायदेमंद साबित हो रहा है। उन्होंने कहा, “आप शायद विश्वास न करें, लेकिन हम टॉयलेट के पानी को रिसाइकिल कर सालाना 300 करोड़ रुपये कमा रहे हैं।”
अन्य शहरों में भी लागू होगा यह मॉडल
गडकरी ने बताया कि वेस्ट वॉटर मैनेजमेंट और रिसाइक्लिंग शहरों के लिए जल संकट का समाधान साबित हो सकता है। उन्होंने अन्य शहरों में भी इसी मॉडल को लागू करने की बात कही, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी मिल सके।
भविष्य में हाइड्रोजन ऊर्जा पर फोकस
गडकरी ने यह भी बताया कि कचरे से हाइड्रोजन बनाने की तकनीक भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना सकती है। इस तकनीक के तहत बायोडाइजेस्टर से मिथेन उत्पन्न की जाएगी, जिसे आगे हाइड्रोजन में बदला जाएगा। अगर यह प्रक्रिया सफल होती है, तो भारत जीवाश्म ईंधन पर अपनी निर्भरता को कम कर एक ऊर्जा निर्यातक देश बन सकता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.