MP Rewa News : धधकती चिता के चारों तरफ खड़े थे लोग, अचानक हुआ जोरदार हमला…फिर

MP Rewa News : धधकती चिता के चारों तरफ खड़े थे लोग, अचानक हुआ जबरदस्त हमला...फिर

विकास बघेल, रीवा

MP Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आई है. जहां पर अंतिम संस्कार करने गए कुछ लोगों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के काटने से तकरीबन 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है

MP Rewa News : दादा की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को पुस्तैनी खेत में ले जाया गया. जब सारी प्रक्रिया पूरी हुई और शव को मुखाग्नि दी गई, तो चिता से उठने वाला धुआं वहां पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते पर पड़ा. जिससे मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया

और देखते ही देखते वहां पर भगदड़ मच गई.लोगों को नहीं दिखा मधुमक्खियों का छत्ता घटना रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुर की है. यहां पर रहने वाले गंगाधर द्विवेदी का इलाज शहर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चल रहा था,

लेकिन इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया था. इसके बाद द्विवेदी परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार की तैयारियां की और पुस्तैनी खेत में अंतिम संस्कार के लिऐ पहुंचे. परिवार के सदस्यों ने एक पेड़ के समीप ही चिता बनाई और शव को मुखाग्नि दे दी गई.

इस दौरान परिवार के किसी भी व्यक्ति की नजर पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते पर नहीं गई. चिता से उठने वाले धुएं की वजह से मधुमक्खियां इधर उधर भागने लगीं और देखते ही देखते परिवार के सदस्यों को काटना शुरु कर दिया.

Share this news

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: