MP News
MP News : जबलपुर। रांझी गोकलपुर इलाके में रविवार देर रात एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक बंदरों को भगाने के लिए छत पर गया था, लेकिन कुछ ही पलों में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। करंट का झटका इतना तेज था कि जोरदार धमाके के साथ युवक पूरी तरह जल गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
MP News : रविवार लगभग रात 11 बजे अचानक तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी और उसका शरीर पूरी तरह जलकर काला पड़ गया था।
MP News : रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के अनुसार, मृतक संजय कुमार बिलहरी का रहने वाला था और गोकलपुर में शिवप्रसाद पटेल के लोअर बनाने के कारखाने में काम करता था। यह कारखाना डेंटल हाउस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर संचालित होता है और इसी मंजिल की छत के ठीक ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरती है।
MP News : घटना के समय संजय कुछ काम से छत पर गया था। इसी दौरान छत पर बंदरों का एक बड़ा झुंड आ गया। उन्हें भगाने की कोशिश में वह अनजाने में ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। करंट लगते ही तेज धमाका हुआ और युवक मौके पर ही जलकर गिर पड़ा।
MP News : पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी हाईटेंशन तार के कारण हादसे हो चुके हैं। लगातार जोखिम के बावजूद अब तक सुरक्षा के पर्याप्त कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






