
MP News: शिवपुरी: शिवपुरी जिले के कोलारस विकासखंड के ग्राम लिलवारा में शुक्रवार का दिन यादगार बन गया, जब केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाढ़ राहत कार्यों में अद्वितीय साहस का परिचय देने वाले युवा गिरिराज प्रजापति को नया ट्रैक्टर भेंट कर सम्मानित किया। हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ के दौरान गिरिराज ने अपनी जान की परवाह किए बिना कई ग्रामीणों की जान बचाई। कठिन परिस्थितियों में उन्होंने लगातार राहत कार्यों में भाग लेकर पूरे क्षेत्र के लिए मिसाल कायम की।
MP News: गाँव पहुँचकर स्वयं ट्रैक्टर भेंट करते हुए श्री सिंधिया ने कहा गिरिराज जैसे युवा हमारे गाँव ही नहीं, पूरे देश का गर्व हैं। आपदा की घड़ी में उन्होंने नायक बनकर समाज की सेवा की है। उनका साहस और निस्वार्थ सेवा भाव आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। यह ट्रैक्टर उनके जीवन में नई राहें खोले और उनकी मेहनत को और गति दे। सम्मान समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सिंधिया का स्वागत किया। ग्रामीणों का कहना था कि गिरिराज ने जिस तरह बाढ़ की आपदा में साहस और सेवा की मिसाल पेश की, उसने पूरे क्षेत्र का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।