
MP News
MP News: उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में शिप्रा नदी में कार गिरने से लापता हुए दो पुलिसकर्मियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि महिला आरक्षक की तलाश जारी है। बरामद शवों की पहचान उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा और सब-इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा के रूप में हुई है। महिला आरक्षक आरती पाल अभी लापता हैं।
MP News: शनिवार रात शिप्रा नदी के बड़े पुल से एक कार असंतुलित होकर नदी में गिर गई थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस, नगर निगम, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड और गोताखोरों की टीमें रात नौ बजे से बचाव कार्य में जुट गईं, लेकिन देर रात तक सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह छह बजे रेस्क्यू अभियान फिर शुरू हुआ। भैरवगढ़ क्षेत्र में नदी में एक शव दिखने की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद किया। बाद में सब-इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा का शव भी निकाला गया।
MP News: एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मी-अशोक शर्मा, मदनलाल निनामा और आरती पाल- गुराडिया-सांगा क्षेत्र से लापता 14 वर्षीय बालिका की तलाश में चिंतामण जा रहे थे। संभवतः आरती पाल कार चला रही थीं, जब यह हादसा हुआ। कार और आरती पाल की तलाश जारी है।