MP News : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनलाइन सट्टे के जाल में फंसे एक भूसा कारोबारी के बेटे ने भूसे की टाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने पांच लोगों पर अपनी बर्बादी का जिम्मेदार ठहराया है। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली ए ब्लॉक की है।
MP News : मृतक की पहचान मनीष किरार 29 वर्ष के रूप में हुई है, जो भूसा व्यापारी सोबरन सिंह किरार का बेटा था। मनीष का शव घर के पास भूसे की टाल में फांसी पर लटका मिला। परिजनों ने जब उसे लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सुसाइड नोट में मनीष ने लिखा कि उसे पांच लोगों ने ऑनलाइन सट्टे के जाल में फंसाया।
MP News : पहले उसे जल्दी पैसा कमाने के सपने दिखाए, फिर सट्टा खेलने के लिए उधार पैसा दिया, जिससे वह करीब 20 लाख रुपये के कर्ज में डूब गया। बाद में उन्हीं लोगों ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर और पैसा ऐंठा। मनीष ने लिखा “अब मैं पूरी तरह बर्बाद हो चुका हूं, घर का पैसा भी खत्म कर दिया है, अब जीने की कोई वजह नहीं बची।”
MP News : पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिरोल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में जिन पांच लोगों के नाम दर्ज हैं, उनकी पहचान और भूमिका की जांच की जा रही है।
