
MP News : अवैध गर्भपात की आशंका पर स्मार्ट सिटी अस्पताल में छापा...
ग्वालियर: MP News : ग्वालियर में अवैध भ्रूण हत्या की आशंका के चलते CMHO ऑफिस की टीम ने स्मार्ट सिटी मेटरनिटी हॉस्पिटल पर छापामार कार्रवाई की है। यह अस्पताल माधवगंज थाना क्षेत्र के गुड़ा गुड़ी के नाके पर स्थित है और इसे नेहा नागौरी के नाम से संचालित किया जा रहा है।
MP News : CMHO ऑफिस को अस्पताल में गड़बड़ी की लगातार सूचना मिल रही थी, जिसके बाद सोमवार को छह सदस्यीय टीम ने औचक छापा मारा। टीम को अस्पताल में गर्भपात कराए जाने की खबर मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। फिलहाल टीम जांच में जुटी हुई है और अस्पताल के दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। मामले में और खुलासे होने की संभावना है।