MP News
MP News : पन्ना। मध्य प्रदेश में पर्यटन को नई दिशा देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 8 दिसंबर को पन्ना नेशनल पार्क के मड़ला गेट से 10 नई वीविंग कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन नई बसों के आने से जंगल सफारी का अनुभव पर्यटकों के लिए और अधिक सुखद, सुरक्षित और यादगार बन गया है।
MP News : मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई ये आरामदायक वीविंग कैंटर बसें एक साथ 19 पर्यटकों को ले जाने में सक्षम हैं। अन्य सफारी वाहनों की तुलना में ये बसें लंबी और ऊंची हैं, जिससे पर्यटक वन्यजीवों और जंगल के दृश्य का बेहतर आनंद ले सकेंगे। विशेष रूप से बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह बसें सुरक्षित और आरामदायक अनुभव प्रदान करेंगी।
MP News : इन नई बसों के संचालन के बाद ऑनलाइन बुकिंग न होने पर भी पर्यटक जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे। अब नेशनल पार्क के एंट्री गेट पर ही सफारी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे ऑनलाइन स्लॉट भर जाने की स्थिति में भी पर्यटक सफारी से वंचित नहीं रहेंगे। एक राउंड की लागत प्रति व्यक्ति लगभग 1150 से 1450 रुपए निर्धारित की गई है।
MP News : ये नई कैंटर बसें पन्ना के अलावा बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, परसिली (सीधी) और अन्य प्रमुख नेशनल पार्कों तथा पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की सुविधा के लिए संचालित की जाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि इन बसों के आने से राज्य के नेशनल पार्क्स में पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी और पर्यटक जंगल सफारी का अनुभव पहले से अधिक सुरक्षित और आनंदमय होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






