
MP News
MP News : मऊगंज : मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त की है। कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। थाना प्रभारी अनिल काकडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक बोलेरो वाहन (UP63 N 5282) को पारदेश्वर मंदिर के पास घेराबंदी कर रोका। यह कार्रवाई मुखबिर से मिली पक्की सूचना के आधार पर की गई।
MP News : 40 पेटी अवैध शराब बरामद
वाहन की तलाशी के दौरान कुल 40 पेटी अवैध शराब बरामद की गई, जिनमें शामिल हैं:
- 35 पेटी देशी प्लेन शराब
- 3 पेटी जिनियस ब्रांड
- 2 पेटी अंग्रेजी शराब
बरामद शराब की कुल मात्रा 359.28 लीटर आंकी गई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹1,73,000 बताई जा रही है।
MP News : कोरांव से लाई जा रही थी शराब
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश गुप्ता, निवासी वार्ड क्रमांक 13, भाठी, हनुमना के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह यह शराब उत्तर प्रदेश के कोरांव से हनुमना बेचने के इरादे से ला रहा था। हालांकि, आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
MP News : आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने मौके पर शराब के सैंपल लेकर शेष माल को सील कर दिया है। बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।