
MP News: जैसीनगर में क्रिकेट का महासंग्राम, भज्जी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला...
सागर। सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में शुक्रवार को मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ का महामुकाबला खेला गया। गोविंद स्टेडियम में हुए इस फाइनल मैच में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब राहतगढ़ और मित्रता क्रिकेट क्लब सुरखी की टीमें आमने-सामने थीं। इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने हजारों दर्शक पहुंचे। कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
हरभजन सिंह ने भरी युवाओं में नई ऊर्जा
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ग्रामीण खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “सुरखी विधानसभा में क्रिकेट महाकुंभ जैसा आयोजन देखकर मैं आश्चर्यचकित हूं। इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ तो अंतरराष्ट्रीय मैचों में देखने को मिलती है। यहां के खिलाड़ियों में अपार संभावनाएं हैं। मैं भी गांव का लड़का हूं, आपकी तरह, अगर मैं बढ़ सकता हूं तो आप भी बढ़ सकते हैं।”
हरभजन ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की सराहना करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है, जिससे सुरखी के कई खिलाड़ी देश और दुनिया में नाम रोशन करेंगे। उन्होंने वादा किया कि भविष्य में अगर यहां के खिलाड़ियों को उनकी जरूरत पड़ी तो वे हमेशा मौजूद रहेंगे। मंच से उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा – “काहे पड़े हो चक्कर में… कोई नहीं है टक्कर में”
गोविंद सिंह राजपूत ने किया खिलाड़ियों को प्रोत्साहित
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस मौके पर घोषणा की कि सुरखी विधानसभा के हर क्रिकेटर को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट महाकुंभ में 600 टीमों के करीब 9,150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, “हमने तय किया है कि हर टीम को क्रिकेट किट खरीदने के लिए 2,500 रुपये की राशि दी जाएगी, ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखार सकें। हमारा सपना है कि सुरखी के युवा प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करें।”
संगठन के प्रयासों की सराहना
भाजपा नेता आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि इस भव्य आयोजन की सफलता का श्रेय हर कार्यकर्ता को जाता है, जिन्होंने तीन महीनों तक मेहनत की। उन्होंने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के नेतृत्व में आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे, ताकि सुरखी के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया जा सके और उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाया जा सके।
मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ ने सुरखी विधानसभा के युवाओं को न सिर्फ खेल के प्रति प्रेरित किया, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने का मंच भी दिया। इस आयोजन ने साबित कर दिया कि छोटे गांवों और कस्बों में भी बड़ी खेल प्रतिभाएं छिपी होती हैं, जिन्हें बस एक सही मंच की जरूरत होती है।