
CG News: भिलाई इस्पात संयंत्र से स्क्रैप चोरी का सनसनीखेज मामला, आरोपी गिरफ्तार...
ASIAN NEWS BHARAT – Top Breaking and Latest Hindi News
Top Breaking and Latest Hindi News of Raipur, Chhattisgarh and pan India
CG News: भिलाई इस्पात संयंत्र से स्क्रैप चोरी का सनसनीखेज मामला, आरोपी गिरफ्तार...
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) से 530 किलोग्राम लोहे के हैमर चोरी करने की कोशिश नाकाम हो गई। CISF बल ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी ने चोरी के लिए कार में गुप्त कैविटी बनवाई थी, जिसमें लोहे के टुकड़े छिपाए गए थे।
गुप्त कैविटी में छुपाया था लोहा
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि हुंडई कार (क्रमांक CG 07 M 4863) बोरिया आउट गेट से बाहर निकलने वाली थी, तभी CISF ने शक के आधार पर कार रोकी। जांच करने पर कार की पिछली सीट के नीचे गुप्त कैविटी मिली, जिसमें 29 नग लोहे के हैमर के टुकड़े छिपाए गए थे।
फर्जी गेट पास का इस्तेमाल
आरोपी आकाश कुहीकर, निवासी अर्जुन नगर, भिलाई, ने संयंत्र में प्रवेश के लिए फर्जी बीएसपी गेट पास का उपयोग किया था। गेट पास में आरोपी की तस्वीर लगी थी, लेकिन नाम किसी और का था। जांच में पता चला कि आकाश ने अपने साथी नंदू वर्मा के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी।
चोरी की नीयत से किया था प्रवेश
आरोपियों ने आरएमपी-4 एरिया में पड़े लोहे के हैमर के टुकड़े कार में छिपाए और संयंत्र से बाहर निकलने की कोशिश की। CISF ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और वाहन जब्त कर लिया।
मामले में बरामदगी:
CISF की सतर्कता से बड़ी चोरी नाकाम हो गई और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.