
MP News
उज्जैन : MP News: उज्जैन जिले के बड़नगर थाना क्षेत्र के पीरझलार गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन इसी बीच एक युवती ने थाने पहुंचकर दूल्हे पर ही दुष्कर्म का आरोप लगा दिया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी दीपक (21) ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। दोनों स्कूल और कॉलेज के समय से एक-दूसरे को जानते थे, जिसके चलते युवती को भरोसा था कि उसकी शादी दीपक से ही होगी। हालांकि, दीपक के परिजनों ने उसकी शादी किसी और लड़की से तय कर दी, जो 15 अप्रैल 2025 को होने वाली थी।
MP News: थाने पहुंचकर दर्ज कराया मामला
युवती को जब दीपक की शादी की जानकारी मिली तो उसने उससे इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा, लेकिन दीपक ने उसे लगातार झूठे दिलासे दिए। आखिरकार, जब शादी की तारीख नजदीक आ गई और शादी के कार्ड बंटने लगे, तो युवती को एहसास हुआ कि उसे धोखा दिया जा रहा है। इस पर नाराज होकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
MP News: पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
शुरुआत में पुलिस ने दीपक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया, लेकिन जांच के दौरान युवती ने बताया कि जब दीपक ने पहली बार उसके साथ संबंध बनाए थे, तब वह नाबालिग थी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ दीं। बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।