
MP News
MP News : सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई तहसील के टीहर गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में मनोहर लोधी 45 वर्ष, उनकी मां फूलरानी लोधी 70 वर्ष, बेटी शिवानी 18 वर्ष और बेटा अंकित 16 वर्ष शामिल हैं। इस दौरान मनोहर की पत्नी अपने मायके गई हुई थी। आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
MP News : खुरई शहरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार देर रात टीहर गांव में खेत पर बने एक मकान में हुई। परिवार ने कथित तौर पर सल्फास (एल्यूमिनियम फॉस्फाइड) की गोलियां खाईं। फूलरानी और अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवानी ने खुरई सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मनोहर लोधी को सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।
MP News : जानकारी के मुताबिक, मकान के ऊपरी हिस्से में रहने वाले मनोहर के भाई नंदराम सिंह लोधी ने रात करीब 3 बजे नीचे से उल्टी और खांसी की आवाजें सुनीं। नंदराम ने तुरंत पड़ोसियों को सूचित किया और एम्बुलेंस बुलाई। लेकिन, एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही फूलरानी और अंकित की मौत हो चुकी थी। खुरई सिविल अस्पताल की ड्यूटी पर तैनात डॉ. वर्षा केशरवानी ने बताया कि चारों ने सल्फास की गोलियां खाई थीं, जिसके कारण उनकी हालत गंभीर थी।
MP News : पुलिस के अनुसार, मनोहर लोधी की पत्नी कुछ दिन पहले अपने मायके गई थी और घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थी। परिवार खेत पर बने मकान में रहता था, जहां मनोहर का एक अन्य भाई, जो मानसिक रूप से अक्षम है, भी रहता है। दो अन्य भाई गांव के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, और पुलिस आत्महत्या के पीछे संभावित पारिवारिक तनाव सहित सभी पहलुओं की जांच कर रही है।