MP News : टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक अधेड़ हनीट्रैप के जाल में फंस गया। शख्स शुक्रवार को उतर प्रदेश से मिलने उसके घर पहुंचा। जहां आरोपी युवती ने पहले उसके अश्लील वीडियो बना लिए। फिर उसे बंधक बनाकर वायरल करने की धमकी दी और 6 लाख की डिमांड करने लगी। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपिया युवती को गिरफ्तार कर लिया।
MP News : बता दें कि 52 वर्षीय पीड़ित यूपी के झांसी जिले के मऊरानीपुर का रहने वाला है। एक साल पहले मऊरानीपुर के मेले में उसकी पहचान मुस्कान नाम की लड़की से हुई थी। इस दौरान दोनों में बातें शुरू हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गई। इस दौरान युवती ने उसे जाल में फंसाया और मिलने के लिए टीकमगढ़ बुलाया। जैसे ही अधेड़ मुस्कान से मिलने पहुंचा, युवती ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी दी और 6 लाख रुपए की डिमांड की।
MP News : शुक्रवार शाम को पीड़ित के भतीजे ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित के भतीजे को 5 लाख रुपए लेकर बताए गए स्थान पर भेजा। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर ली। जैसे ही युवती पैसे लेने पहुंची, पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि मुस्कान अब तक कई लोगों को हनीट्रैप का शिकार बना चुकी है। वह इसी तरह लोगों को प्यार के जाल में फंसाती थी।
MP News : मिलने बुलाने के बहाने पैसों की डिमांड करती थी। पैसे न देने पर झूठा आरोप लगा देती थी। एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि 3 लोगों के खिलाफ अपहरण, फिरौती सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। लड़की को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके सहयोगी 2 आरोपी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






