MP Chhindwara Lok Sabha : छिंदवाड़ा : छिंदवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष छिंदवाड़ा विधानसभा के शाहपुरा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया। शाहपुर निवासी नीरज बंटी पटेल ने क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाते हुए शाहपुर गांव के पूरे ग्रामीण सहित चांद बिछुआ और आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों को भाजपा में शामिल कराया है।
MP Chhindwara Lok Sabha : मुख्यमंत्री ने इस बात पर बंटी पटेल की पीठ थपथपाई और कहां है कि मैंने ऐसे शेर और कहीं नहीं देखे।
जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के राज में कानून सबके लिए बराबर है कोई गरीब गुनाह करे तो उसे सजा हो जाए और अमीर बच जाए ऐसा नहीं हो सकता।
कांग्रेस ने करोड़ों रुपए का चंदा लिया लेकिन इनकम टैक्स देने के लिए साफ बना कर दिया। कई बार नोटिस मिलने के बाद भी उन्होंने इनकम टैक्स नहीं भरा उन पर कार्रवाई जायज है।
क्योंकि कानून सबके लिए बराबर वहीं उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद नकुलनाथ के द्वारा भाजपा ज्वाइन करने वाले विधायक राजा कमलेश शाह को गद्दार कहने के मामले में नकुल नाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि यह गालियां देते हैं जितनी चाहे गालियां दे ले जनता 19 अप्रैल को अपना सुदर्शन चक्र चलाएगी तो सब पता चल जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.