MP Bhopal News : भोपाल : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए एमएसपी पर धान, ज्वार और बाजरा की उपार्जन नीति घोषित सरकार धान 2300, ज्वार 3371 और बाजरा 2625 रुपए क्विंटल एमएसपी की दर पर खरीदेंगी उपार्जन की प्रक्रिया 22 नवंबर से ज्वार और बाजरा की शुरू होगी धान की खरीदी दो दिसंबर से प्रारंभ होगी उपार्जन केंद्रों का निर्धारण किसानों की
सुविधा के अनुसार किया जाएगा उपार्जन केंद्रों की संख्या का निर्धारण किसानों के पंजीकरण और बोए गए रकबे के आधार पर किया जाएगा। धान, ज्वार और बाजरा की गुणवत्ता परीक्षण का दायित्व उपार्जन केंद्र और भंडारण स्थल पर उपार्जन एजेंसियों का होगा
- न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP):
- धान: ₹2300 प्रति क्विंटल
- ज्वार: ₹3371 प्रति क्विंटल
- बाजरा: ₹2625 प्रति क्विंटल
- उपार्जन प्रक्रिया:
- ज्वार और बाजरा की खरीद 22 नवंबर से शुरू होगी।
- धान की खरीद 2 दिसंबर से प्रारंभ होगी।
- उपार्जन केंद्र:
- उपार्जन केंद्रों का निर्धारण किसानों की सुविधा के अनुसार किया जाएगा।
- केंद्रों की संख्या किसानों के पंजीकरण और बोए गए रकबे के आधार पर तय की जाएगी।
- गुणवत्ता परीक्षण:
- धान, ज्वार और बाजरा की गुणवत्ता परीक्षण का दायित्व उपार्जन केंद्रों और भंडारण स्थलों पर उपार्जन एजेंसियों का होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.