
MP Assembly Monsoon Session
MP Assembly Monsoon Session: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को आरंभ हुआ, जिसमें शुरुआत श्रद्धांजलियों के साथ हुई। सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सदन में पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया।
MP Assembly Monsoon Session: सत्र के पहले दिन परंपरा के अनुसार, दिवंगत नेताओं और नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसमें विधानसभा के पूर्व सदस्यों, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद नौसेना अधिकारी एवं मृत पर्यटक, साथ ही अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मृत यात्रियों और मेडिकल छात्रों को श्रद्धांजलि दी गई।
MP Assembly Monsoon Session: विधानसभा सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण को लेकर विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक “गिरगिट” के कटआउट के साथ पहुंचे और सरकार पर आरक्षण के मुद्दे पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि “सरकार केवल ओबीसी समाज के वोट चाहती है, लेकिन हक देने से बच रही है।”
MP Assembly Monsoon Session: सिंघार ने यह भी कहा कि सदन में जो परंपराएं रही हैं, वे इस बार भी दिखाई देंगी। उन्होंने प्रदेश में किसानों, आदिवासियों और दलितों पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.