
Mount Abu Tourist Places
Mount Abu Tourist Places : पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखते हुए स्थानीय लोगों के खिले चहरे
Mount Abu Tourist Places : सिरोही : जिलेभर में भीषण गर्मी को लेकर लोगो के हाल बेहाल हो रहे है…तापमान 41 डिग्री के पार पहुच गया है…वहीं माउंट आबू में तापमान 34 डिग्री के पार पहुंच गया है जिसके कारण माउंट आबू में गर्मी व तपिस है लेकिन उसके बाद भी निचले इलाकों की बजाय यहां का मौसम अच्छा है…
Mount Abu Tourist Places : वही गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए पर्यटक माउंट आबू का रुख कर रहे हैं… माउंट आबू में लगातार पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है…तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण अरावली के पहाड़ियों में गर्मी का असर दिख रहा है, हालांकि निचले इलाकों के मुकाबले माउंट आबू में करीब 10 डिग्री तापमान में अंतर है..
Summer Camp : समर कैंप : स्टील प्लांट में लंबी रेल पात बनते देख बच्चे हुए रोमांचित
तापमान में अंतर के चलते माउंट आबू में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी हुई नजर आ रही है.. लगातार माउंट आबू में पर्यटक पहुंच रहे हैं, और शाम ढलते ही माउंट आबू का मौसम सुहाना हो जाता है हल्की हल्की हवा और सुहाना मौसम होने के कारण पर्यटक सुहाने मौसम का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक उत्साहित नजर आते हैं…माउंट आबू की नक्की झील सहित तमाम पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की इन दिनों चहल पहल देखने को मिल रही है.