
Miss World 2025 Winner
Miss World 2025 Winner: मुंबई। मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता का भव्य आयोजन तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हुआ, जिसमें विश्व भर की 108 सुंदरियों ने अपने सौंदर्य और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शनिवार रात हुए ग्रैंड फिनाले में थाईलैंड की 21 वर्षीय ओपल सुचाता चुआंगसरी ने मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब अपने नाम किया। इथियोपिया की प्रतियोगी फर्स्ट रनर-अप और पोलैंड की प्रतियोगी सेकंड रनर-अप रहीं। इस जीत के बाद ओपल चर्चा का केंद्र बन गई हैं।
Miss World 2025 Winner: थाईलैंड का गर्व, एशिया की शान
ओपल की इस जीत ने न केवल थाईलैंड का गौरव बढ़ाया, बल्कि एशिया को मिस वर्ल्ड की नई विजेता दी। जीत के बाद ओपल ने कहा, “72 सालों से मेरे देशवासी इस खिताब का इंतजार कर रहे थे। ताज पहनने के पल में मेरे सामने मेरे परिवार, देशवासियों और समर्थकों का चेहरा था। मैं इस ताज को थाईलैंड ले जाने के लिए उत्साहित हूं।”
Miss World 2025 Winner: बॉलीवुड में कदम रखने की इच्छा
जब ओपल से एक्टिंग के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने उत्साह से कहा, “हां, मुझे एक्टिंग में रुचि है।” बॉलीवुड से ऑफर मिलने के सवाल पर उन्होंने सहमति जताई।
Miss World 2025 Winner: कौन हैं ओपल सुचाता?
20 सितंबर 2003 को जन्मी ओपल ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान चलाती हैं। 16 साल की उम्र में उनके ब्रेस्ट में गांठ पाई गई थी, जिसकी सर्जरी हुई। इसके बाद उन्होंने जागरूकता अभियान शुरू किया। इंस्टाग्राम पर ओपल के 7.43 लाख फॉलोअर्स हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.