
Malir jail
Malir jail: कराची: तुर्की के मारमारिस शहर के पास भूमध्यसागर तट पर आए 5.8 तीव्रता के भूकंप का असर पाकिस्तान के कराची तक महसूस किया गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि भूकंप से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना के बीच कराची की मलिर जेल से 216 कैदी फरार हो गए। अब कई खूंखार अपराधी शहर में खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
Malir jail: मलिर जेल प्रशासन ने बताया कि भूकंप के तेज झटकों के बाद सुरक्षा के मद्देनजर कैदियों को बैरकों से बाहर निकाला गया था। इसी दौरान कई कैदियों ने मौके का फायदा उठाकर मुख्य द्वार से भागने का प्रयास किया। जेल सुपरिंटेंडेंट अरशद शाह ने स्पष्ट किया कि किसी दीवार को तोड़ा नहीं गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फरार 216 कैदियों में से 80 को पुनः पकड़ा गया है, जबकि 135 अभी भी रिहा हैं।
Malir jail: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दो कैदी शॉर्ट्स पहने पैदल चलते हुए जीत का इशारा करते नजर आए। एक कैदी ने कहा, “ढाई साल से जेल में थे, अब पूरी जेल खाली हो गई।” गृह मंत्री लांजार ने बताया कि भूकंप के दौरान अफरा-तफरी में कैदियों के बीच झड़प हुई, जिसमें एक कैदी की मौत और चार सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की सूचना है। फरार कैदियों की खोज के लिए जेल प्रशासन, SSU, RRF, रेंजर्स और फ्रंटियर कोर संयुक्त रूप से कार्यरत हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.