
Mahashivratri 2025
राजिम, 26 फरवरी 2025 – महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राजिम त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से हजारों भक्त इस धार्मिक मेले में शामिल होने पहुंचे हैं।
कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में शिव भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। श्रद्धालु गंगा जल, दूध और बेलपत्र चढ़ाकर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद ले रहे हैं। मंदिर प्रांगण में “हर-हर महादेव” के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया है।
त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के बाद श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि पर संगम में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।