
रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने महादेव सट्टा एप के प्रमोटर, पैनल संचालकों और सहयोगी हरिशंकर टिबरेवाल की 388 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर ली है।
क्या-क्या संपत्ति अटैच की गई?
ईडी की कार्रवाई में हरिशंकर टिबरेवाल की मॉरीशस की कंपनी ‘तानो इन्वेस्टमेंट ऑपर्चुनिटीज फंड’ की चल संपत्ति भी शामिल है, जिसमें एफपीआई और एफडीआई के माध्यम से रकम निवेश की गई थी। इसके अलावा, ईडी ने छत्तीसगढ़, मुंबई और मध्य प्रदेश में टिबरेवाल से जुड़ी अचल संपत्तियों को भी अटैच किया है।
कुल संपत्ति की जब्ती और फ्रीज
महादेव सट्टा एप मामले में ईडी ने अब तक सट्टा संचालन से जुड़े प्रमोटरों से कुल 2295 करोड़ 61 लाख रुपए की संपत्ति जब्त या फ्रीज की है। इनमें:
- 19 करोड़ 36 लाख रुपए की नकदी
- 16 करोड़ 68 लाख रुपए का सामान और बैंक बैलेंस
- 1729 करोड़ 17 लाख रुपए की चल संपत्ति, जिसमें प्रतिभूतियां और अन्य निवेश शामिल हैं।
ईडी की इस कार्रवाई से घोटाले में शामिल मुख्य आरोपियों की संपत्ति पर शिकंजा कसा जा रहा है, और इस घोटाले की गहराई को उजागर किया जा रहा है। राज्य और देशभर में इस घोटाले की कार्रवाई से जुड़ी सख्ती बढ़ती ही जा रही है।