
LSG vs SRH IPL 2025 : हैदराबाद ने लखनऊ के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
LSG vs SRH IPL 2025 : लखनऊ: आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि लखनऊ की नजरें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए बड़ी जीत पर होंगी। यह एक करो या मरो का मुकाबला है, जहां लखनऊ की टीम हर हाल में जीत हासिल कर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी।
LSG vs SRH IPL 2025 : टॉस अपडेट: सनराइजर्स ने चुनी गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने युवा तेज गेंदबाज विल ओरुर्के को आईपीएल में डेब्यू का मौका दिया है।
LSG vs SRH IPL 2025 : हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में लखनऊ का दबदबा
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक के हेड-टू-हेड आंकड़े लखनऊ के पक्ष में हैं। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें लखनऊ ने चार बार जीत हासिल की है, जबकि हैदराबाद केवल एक बार जीत सका है। इस सीजन के पहले मुकाबले में भी लखनऊ ने हैदराबाद को मात दी थी, जिससे उनका मनोबल ऊंचा है।
LSG vs SRH IPL 2025 : कहां देखें मैच?
यह हाई-वोल्टेज मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। फैंस इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं, जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी।
LSG vs SRH IPL 2025 : दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा। इम्पैक्ट प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, दिगवेश राठी, आवेश खान, विलियम ओ’रूर्के। इम्पैक्ट प्लेयर्स: हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, शार्दुल ठाकुर, डेविड मिलर।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.