
Lok Sabha elections : डीएम श्रुति भारद्वाज ने ली अधिकारियों की बैठक ली
डीग :अमित यादव
Lok Sabha elections : लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर डीएम श्रुति भारद्वाज और एसपी राजेश मीणा ने जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डीग एसडीएम रवि गोयल, तहसीलदार जुगिता मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमना राम सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे ।
Lok Sabha elections : इस दौरान जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने आगामी 19 अप्रैल को मतदान दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
वहीं निष्पक्षता पूर्ण और निर्भीकता से मतदान करने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने फ्लेग मार्च, अंतराज्यीय सीमाओं व नकों पर सुचारु कैमरे व्यवस्था, वाहनों की लगातार चेकिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
वहीं कलेक्टर भारद्वाज ने शत प्रतिशत मतदान करने और गर्मी के मौसम के मद्देनजर मतदान केन्द्रो पर टेंट, पानी, बिजली और साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को अधिकारियों को निर्देशित किया ।
डीएम ने चुनावों के अंतिम 72 , 48 और 24 घंटे में होने वाले कार्यों की अक्षरश: क्रियान्वयन सहित नियंत्रण कक्ष कार्यालय जिला कलेक्टर डीग में ( 05641- 294005 ) पर शिकायत के लिये अधिकारियों को अवगत कराया ।