
Kota Rajasthan News : बीजेपी कार्यकर्ता के घर के बाहर सर तन से जुदा का पोस्टर लगने पर इलाके में मचा हड़कंप
Kota Rajasthan News : कोटा : कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के डीसीएम के अपना घर योजना इलाके में एक भाजपा कार्यकर्ता के घर के बाहर सर तन से जुदा लिखा हुआ पोस्टर लगने पर इलाके में हड़कंप मच गया। पोस्टर लगने के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित परिवार ने उद्योग नगर थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है।
Kota Rajasthan News : वही पोस्टर लगने की सूचना पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता उद्योग नगर थाने पहुंचे और नारेबाजी करते हुए पूरे मामले में जांच कर और दोषी को पकड़ने की मांग की है। पीड़ित मनोज सुमन ने बताया कि वह भाजपा ओबीसी मोर्चा का कार्यकर्ता है।
सुबह जब उठकर बाहर आया तो देखा की उसके घर के बाहर एक कागज जमीन पर पड़ा हुआ था जबकि एक कागज उसके दरवाजे पर चिपका हुआ था। जिसमें हाथ से सर तन से जुदा की धमकी भरा मैसेज लिखा हुआ था अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी भरा मैसेज लिखा था। मनोज ने बताया कि उसके एरिया में अधिकांश समुदाय विशेष के लोग रहते हैं
लेकिन वह ऐसी घटनाओं से डरने वाले नहीं है। पोस्टर की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी तुरंत पीड़ित के घर पहुंचे। एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि डीसीएम अपना घर योजना निवासी मनोज सुमन के घर के बाहर हाथ से लिखा हुआ
सरतन से जुदा का पोस्टर चिपका पाया गया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर अज्ञात शख्स की तलाश की जा रही है। वहीं एहतियात के तौर पर परिवार को सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई है। जल्द ही पूरे मामले का अनुसंधान कर खुलासा किया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.