ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
कोरबा। Korba Breaking : कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है, जब पति ने घर से कुछ दूरी पर स्थित पुराने SECL कॉलोनी के दुर्गा पंडाल के पास इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
Korba Breaking : घटना के समय सड़क से गुजर रहे मॉर्निंग वॉक पर निकले राहगीरों ने महिला को जलती हुई हालत में देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
आरोपी पति हिरासत में, मानसिक स्थिति संदिग्ध
पुलिस ने आरोपी पति को घटनास्थल से ही हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है, हालांकि पुलिस इस दावे की पुष्टि करने के लिए जांच कर रही है।
फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
घटनास्थल पर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंची और वहां से कई अहम साक्ष्य जुटाए। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति और घटना के पीछे के कारणों को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस वारदात के पीछे असली वजह क्या थी। वहीं, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, और लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
2 thoughts on “Korba Breaking : पत्नी पर पेट्रोल डालकर पति ने लगाई आग, वीडियो”